मुझे लोग यूं ही बदनाम करते हैं कोई मेरे दिल में झांककर नहीं देखता हम सच्चे और शरीफ कितने हैं कुछ ऐसे इंसान हैं जो बाहर से देखकर हकीकत की परख करने में जुट जाते हैं मगर यह नहीं सोचते असली राज अंदर छुपा रहता है
दिल को चुरा लेने का अंदाज उसमें है यूंही इंकार कर मुझे सताने का तरीका ढूंढ लेती है धक्का मार कर मुझको प्यार करने का इशारा ठोक देती है ऐसी अप्सरा है वहां कहां अपना गुजारा है उसके बारे में ख्वाबों में भी कभी सोच लूं मेरा दिल मुझको डांट देता है
तुम सहयोग करती हो मुझे आराम रहता है सच्चे हमसफर का यही पहचान रहता है कभी जब टूट जाता हूं मुझे तुम थाम लेती हो मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ते की पहचान देती हो
उनके दरियादिली को भुला नहीं सकता उनके प्यार ने मेरी किस्मत इस तरह बदल दिया खुशियों में कटने लगा है हर पल हर घड़ी दिल में सुकून रहता है कुछ नया कर गुजरने का जुनून रहता है