सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपनी चाहतों को हम हमसफर बनकर मेरे साथ चलने दो

अपनी चाहतों को हमसफर बन कर मेरे साथ चलने दो गुजारा हो नहीं सकता अकेले अपनी मोहब्बत को धीरे धीरे यूं ही परवान चढ़ने दो भुला देंगे सारी दुनिया को अपने प्यार को हर वक्त मेरे करीब रहने दो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे लोग यूं ही बदनाम करते हैं

मुझे लोग यूं ही बदनाम करते हैं कोई मेरे दिल में झांककर नहीं देखता हम सच्चे और शरीफ कितने हैं कुछ ऐसे इंसान हैं जो बाहर से देखकर हकीकत की परख करने में जुट जाते हैं मगर यह नहीं सोचते असली राज अंदर छुपा रहता है

तुम सहयोग करती हो मुझे आराम रहता है

तुम सहयोग करती हो मुझे आराम रहता है सच्चे हमसफर का यही पहचान रहता है कभी जब टूट जाता हूं मुझे तुम थाम लेती हो मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ते की पहचान देती हो